Smartphone Buying Guide In Hindi

Smartphone Buying Guide

वर्तमान समय Technology का Grooving समय है जहा पर छोटे बच्चे से लेके बड़े बूढ़े सभी अपनी Daily Life में किसी न किसी प्रकार से कई सारी तकनीकी ( Technology ) चीज़ो का प्रयोग करते है | अभी Mobile Phone हमारे जीवन का अहम हिस्सा हो चूका है लेकिन आज भी कई लोग ऐसे है जिनको अपने लिए सही Mobile का चयन करना नहीं आता | हम आज आपको इस Smartphone Buying Guide Blog के माध्यम आपके लिए उचित Smartphone खरीदने में मदद करेंगे | Smartphone Buying Guide In Hindi हमारे द्वारा प्रदर्शित एक ऐसा Article है जिसमे एक नये Mobile User को Hand Holding तरीके से Guide किया जाता है उसका First Smartphone चुनने में |

Smartphone Buying Guide In Hindi

एक अच्छा Smartphone आपकी कई समस्याओ का समाधान कर सकता है लेकिन क्या आप एक अच्छा Smartphone कैसा होता है के बारे में जानते है ? या एक अच्छे Smartphone को कैसे ख़रीदे के बारे में जानते है ? अगर आपका जवाब नहीं है तो आप हमारे इस Smartphone Buying Guide Blog में हमारे साथ बने रहे हम आपको Smartphone Buying Guide In Hindi नाम के इस Article की मदद से आपको एक अच्छा Smartphone चुनने के सारे Tips And Tricks के बतायेगे |

Basic Required Features Of A Smartphone

चलिए अब Smartphone Buying Guide के आर्टिकल में आगे बढ़ने के साथ साथ एक स्मार्टफोन के बेसिक फीचर्स के बारे में जान लेते है |

  • Performance – आपका Mobile जितना Fast होगा आपको उतनी ही आसानी होगी उसे अपने Daily Routine में Use करने में | Processor आपके Mobile Phone को Fast बनाता है इसलिए Smartphone खरीदते समय एक बेहतरीन प्रदर्शन वाले Processor का चयन करना चाहिए
  • Display – यह Smartphone का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जिसपर हम सारा दिन अपना जरुरी काम करते है इसलिए एक अच्छे Smartphone का Display हमेशा अच्छी Quality वाला बेहतरीन Colour प्रदर्शन वाला Compact Size ( No Extra Large No Extra Small ) और Splash Proof होना चाहिए |
  • Battery – लम्बी Battery यानि लम्बे समय तक उपयोगिता | Day To Day Usage के लिए 5000mAh एक Standard Number है इसलिए New Smartphone में कम से काम 5000mAh की बैटरी क्षमता होनी ही चाहिए |
  • Camera – हम अपने Personal या Professional Life के लिए Camera का उपयोग Photo खींचने, Video Record करने, Future के लिए यादे संजोने, Happy Moments को यादगार बनाने के लिए करते है इसलिए New Smartphone एक अच्छे Mega Pixel और Image Processing वाला होना चाहिए |
  • Ram & Rom – 4GB + 64GB एक अच्छा Combination है किसी Smartphone के Daily Usage के लिए | अच्छी Ram से Smartphone बिना Hang हुए Fast चलता है और अच्छी Rom Mobile में Data Storage को Enhance करती है |

Topics

  • User Requirements
  • User Experience
  • Buyer Budget
  • Minimum Required Features

Smartphone Buying Guide In Hindi Tips

Smartphone Buying Guide के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आपको कुछ टिप्स भी दे रहे है | हम सबसे पहले मोटे मोटे 4 महत्वपूर्ण Topics के बारे में जानेगे जिससे हमें हमारे उपयोग के अनुसार एक Perfect और शानदार Smartphone खरीदने में मदद मिलेगी |

  • User Requirements – किसी भी चीज़ को खरीदने से पहले हमें हमारे लिए उसकी उपयोगिता को जान लेना एक बुद्धिमता का कार्य है जिससे हमारे समय और हमारे द्वारा खर्च किये जाने वाले पैसे दोनों की बचत की जा सकती है | नया Smartphone खरीदने से पहले हमें यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए की इसके उपयोग से हमारे जीवन स्तर में सुधार होगा और इसका उपयोग हमारे लिए लाभकारी होगा या नही |
  • User Experience – एक अच्छा Smartphone हमारे Experience Level को Enhance करता है | नए Mobile के साथ हम हमारे दिन का महत्वपूर्ण समय बिताते है ऐसे में हमारा Experience उसके उपयोग से Satisfied होना चाहिए |
  • Buyer Budget – हर चीज़ को खरीदने का हर व्यक्ति का अपना एक Budget होता है इसलिये हमें हमारी Requirements और Experience के साथ साथ Budget का भी ध्यान रखना चाहिए जिससे हम बिना अपनी जेब पर ज्यादा वजन डाले हमारे लिए अच्छा Smartphone चुन सके |
  • Minimum Required Features – एक अच्छे Mobile Phone में कुछ Basic Features होने जरुरी है फीचर्स ( Features ) की Minimum Requirements आपके स्मार्टफोन के Day To Day Usage को बिना किसी Problem के चलने में मदद करती है |

Importance Of Smartphone In Our Life

आज के समय में हम सभी अपने Daily Routine के लगभग 80% काम Smartphone की मदद से करते है फिर चाहे किसी को Call करना हो या Msg, कोई Photo Click करनी हो, कोई Web Search, Calculator, Alarm, Music, Videos या फिर Social Media यूज़ करना हो लगभग सभी काम हम Smartphone की मदद से बड़े ही आसानी से करते है इसलिए हमारी Life में Smartphone की उपयोगिता बढ़ जाती है | इसलिए हम Smartphone Buying Guide की मदद से अच्छा स्मार्टफोन चुन के हमारी लाइफ आसान बनायेगे |

1. Make A Call

Make A Call – We Use Smartphone For Make Calls To Our Family, Friends, Relatives, And Groups For Feel Happiness, Create Emotions, Gossip, Queries, And Business Purpose.

वार्तालाप – हम स्मार्टफोन का उपयोग हमारे परिजनों से बाते करने, रिश्तेदारों का हाल-चाल जानने, दोस्तों से मस्ती मज़ाक करने, और ग्रुप में गॉसिप करने के लिए करते है |

2. Social Media

Social Media – Whom Don’t Know About Social Media We Use Our Lot Of Mobile Time On Social Media. There Is Some Famous Social Media Apps Like Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter, Snapchat, And Much More Used By Us On Regular Bases.

सोशल मीडिया – हम हमारे स्मार्टफोन यूज़ का सबसे ज्यादा समय सोशल मीडिया को देते है जिसमे हम व्हाट्सप्प पर स्टोरीज शेयर करते है, फेसबुक पर नए दोस्त बनाते है, इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपलोड करते है और ट्विटर पर ट्वीट करते है |

3. Camera

Camera – There Is Many Memories With Times. From Help Of A Smartphone We Can Click Pictures And Record Videos Of Our Best Time For Watch In Future And Enjoying Them

कैमरा – हमारे जीवन में कई बार ऐसा समय आता है जब हमारा उस समय के साथ का जुड़ाव अच्छी यादे बन जाती है | स्मार्टफोन की मदद से हम फोटो खिंच सकते है वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और उन्हें भविष्य में जी सकते है |

4. Navigation

Navigation – We Visit A Lot Of Places In A Period Of Time. We Goes Many Unknown Places In Our Life. From The Help Of A Smartphone We Can Easily Find Any Roots Across World Thru Maps Or Navigation.

नेविगेशन -हम कई जगहों पर घूमते है जिसमे से बहुत सारी जगह हमारे लिए अनजान या बिलकुल नई होती है ऐसे में हम मोबाइल की मदद से उन जगहों के रास्तों के बारे में पता कर सकते है और नेविगेशन की मदद से उन जगहों पर जा सकते है |

5. Web Search

Web Search – From The Help Of A Smartphone We Can Easily Search Any Information Across World Collect Data, Enhance Knowledge And Read And Watch Trend Of World.

वेब सर्च – स्मार्टफोन हमारे लिए जानकारी इकठ्ठा करने और नॉलेज बढ़ाने के काम आता है हम स्मार्टफोन की मदद से वेब सर्चेस करके किसी भी विषय से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है |

Smartphone Buying Guide Best Smartphone For New Users

अच्छा तो Smartphone Buying Guide In Hindi Article में अब तक आपने ये तो सीख लिया है की How To Buy A Best Smartphone For First Time Mobile User लेकिन अब बारी है उन स्मार्टफोन के बारे में जानने की जो एक अच्छे Budget में आपको Value For Money फीचर्स Provide करे

Smartphone Buying Guide में मै आपको 10000 रुपये से लेके 30000 रुपये तक के ऐसे Smartphone की लिस्ट दूंगा जो आपके Budget में आपके लिए Best Value For Money Smartphone होंगे |

4 thoughts on “Smartphone Buying Guide In Hindi”

  1. Pingback: Top 10 5G Phone Under 15000 Hindi - HMP STORE

  2. Pingback: Top 5 5G Phone Under 10000 - HMP STORE

  3. Pingback: ChatGPT Destroying Jobs ? Explain In Hindi - HMP STORE

  4. Pingback: Top 3 Best Hair Removal Spray For Men In India

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top