Redmi Note 13 5G Full Detail Review In Hindi

चाइनीज कंपनी Xiaomi ने भारत में अपनी नयी 5G स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 13 5G को Officially 4 January 2024 को Launch कर दिया है | यह सीरीज अपने साथ बहुत सारे अच्छे और नए फीचर लेकर आती है | Redmi Note 13 5G Series में Total 3 Smartphone है |

  1. Redmi Note 13 5G
  2. Redmi Note 13 5G Pro
  3. Redmi Note 13 Pro Plus

Redmi Note 13 5G इस Series का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जो अपने साथ Amoled Display, 108MP का Camera, Corning Gorilla Glass 5 का Protection, MediaTek Dimensity 6080 Processor, IP 54 Rating और 33W का Turbo Charge Technology लेके आता है |

अब बात अगर Redmi Note 13 Pro की करे तो इस स्मार्टफोन में 200MP का Camera, Snapdragon 7S Gen 2 Processor, 5100mAh की Battery, 67W का Fast Charger और 120Hz Refresh Rate वाली Amoled Display मिलती है |

इस Redmi Note 5G Series का जो तीसरा और सबसे दमदार फ़ोन है उसका नाम Redmi Note 13 Pro Plus है | इस फ़ोन में Fusion Design, Curved Display, IP68 Rating, 120W Hypercharge, 200MP का OIS Camera, Corning Gorilla Glass Victus Protection और World’s First MediaTek Dimensity 7200 Ultra 5G Processor जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते है |

यह भी पढ़े – Top 10 5G Phone Under 20000

Redmi Note 13 5G Series First Sale In India

भारत में Redmi Note 13 5G Series की First Sale 10 January 2024 से Start होगी | यह फ़ोन आपको Online E-Commerce Platform Hmp Store, Amazon Flipkart और Mi Store पर खरीदने को मिलेंगे | Amazon के पास Redmi Note 13 5G को बेचने के Exclusive Rights है इसलिए Redmi Note 13 5G आप Amazon से खरीद पाओगे जबकि Flipkart के पास Redmi Note 13 Plus को बेचने के Exclusive Rights है | यह तीनो फ़ोन आप Hmp Store और Mi Store से खरीद सकते है |

Detail Review Of Redmi Note 13 5G

हम एक एक करके तीनो फ़ोन के बारे में Detail से जानेगे लेकिन सबसे पहले हम Redmi Note 13 5G के बारे में जानते है की इस फ़ोन में आखिर क्या क्या मिलता है और यह फ़ोन किस Price Range में आता है |

Display – यह फ़ोन एक 6.67 इंच की Full HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz का Refresh Rate Support करती है यह एक Amoled Display है | मतलब Display Quality के मामले में यह फ़ोन काफी अच्छा है |

Performance – इस फ़ोन को Power देने के लिए इसमें MediaTek की तरफ से आने वाला Dimensity 6080 Processor दिया हुआ है जिसका AnTuTu Score 4,48,036 के करीब आता है यानि Performance के मामले में भी यह फ़ोन काफी तगड़ा फ़ोन है |

Camera – आज सभी एक अच्छे कैमरा वाले फ़ोन को ज्यादा पसंद करते है सभी की इस इच्छा को पूरी करने के लिए ये फ़ोन अपने साथ 108MP 3X Zoom के Primary Sensor वाला Triple Camera Setup और Front में Selfie लेने के लिए 16MP का Front Camera लेके आता है |

Battery & Charger – यह फ़ोन एक 5000mAh की Massive Battery के साथ आता है जिसको चार्ज करने के लिए 33W का Fast Charger साथ में मिलता है |

Protection – यह फ़ोन अपने साथ Corning Gorilla Glass 5 का Protection लेके आता है जो फ़ोन को हल्की फुल्की खरोच और टूटने से बचाता है |

IP Rating – Redmi Note 13 5G स्मार्टफोन में हमें IP 54 की रेटिंग मिलती है जो यह सुनिश्चित करता है की फ़ोन को हल्की Dust और पानी की बूंदो से कोई नुकसान नहीं होगा |

Dolby Atmos – यह स्मार्टफोन Dolby Atmos Speakers के साथ आता है जो अच्छा Surround Sound Experience देता है |

Thickness – इस स्मार्टफोन की एक अच्छी बात यह है की यह इस Segment में सबसे पतला Smartphone है जिसकी Thickness 7.6mm है |

Pricing – Redmi Note 13 5G के 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 17999 रुपये, 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 19999 रुपये और 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 21999 रुपये है |

REDMI NOTE 13 5G

यह भी पढ़े – Top 10 5G Phone Under 15000

Detail Review Of Redmi Note 13 Pro 5G

अब हम इस Note Series के उस स्मार्टफोन के बारे में बात करते है जिसे सभी लोगो द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है वो है इसका Pro Version यानि Redmi Note 13 Pro 5G | यह स्मार्टफोन एक काफी ज्यादा बेहतरीन स्मार्टफोन है जो अपने साथ भर भर के फीचर लेके आता है |

Display – Redmi Note 13 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ 1.5K Amoled Display देखने को मिलती है जिसका Refresh Rate 120Hz है | Quality के मामले में Display आपको इस फ़ोन में काफी ज्यादा तगड़ा देखने को मिलता है |

Performance – इस फ़ोन में काफी ज्यादा तगड़ा Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 Processor देखने को मिलता है जिसका AnTuTu Score 6,00,000+ आता है | यह 4nm Based प्रोसेसर है |

Camera – आजकल सभी लोग एक अच्छे कैमरा वाले फ़ोन को ज्यादा पसंद करते है सभी की इस इच्छा को पूरी करने के लिए ये फ़ोन अपने साथ 200MP OIS+EIS 4X Zoom + 8MP Ultrawide + 2MP Macro के Primary Sensor वाला Triple Camera Setup और Front में Selfie लेने के लिए 16MP का Front Camera लेके आता है |

Battery & Charger – यह फ़ोन एक 5000mAh की Massive Battery के साथ आता है जिसको चार्ज करने के लिए 67W का Turbo Fast Charger साथ में मिलता है |

Protection – यह फ़ोन अपने साथ Corning Gorilla Glass Victus का Protection लेके आता है जो फ़ोन को हल्की फुल्की खरोच और टूटने से बचाता है |

IP Rating – Redmi Note 13 5G स्मार्टफोन में हमें IP 54 की रेटिंग मिलती है जो यह सुनिश्चित करता है की फ़ोन को हल्की Dust और पानी की बूंदो से कोई नुकसान नहीं होगा |

Dolby Atmos – यह स्मार्टफोन Dolby Atmos Speakers के साथ आता है जो अच्छा Surround Sound Experience देता है |

Thickness – इस स्मार्टफोन की एक अच्छी बात यह है की यह इस Segment में सबसे पतला Smartphone है जिसकी Thickness 7.98mm है |

Security – इस फ़ोन की एक अच्छी बात यह भी है की इसमें In Display Fingerprint Sensor आता है |

Pricing – Redmi Note 13 Pro 5G के 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 25999 रुपये, 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 27999 रुपये और 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 29999 रुपये है |

REDMI NOTE 13 PRO 5G

यह भी पढ़े – Top 5 5G Phone Under 10000

Detail Review Of Redmi Note 13 Pro Plus 5G

Redmi Note Series का सबसे High End स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro Plus 5G है | इस फ़ोन में इस सीरीज के सबसे Top Level Features दिए गए है | यह फ़ोन Specially उन Users के लिए है जिनको एक Premium Reach Look, Heavy Build Quality, Ultra Fast Processor, Superior Display Experience, Reach Sound, DSLR Type Camera Quality, Mega Battery और Fast Charging Technology चाहिए होती है |

Display – Redmi Note 13 Pro Plus 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ 1.5K Curved Amoled Display देखने को मिलती है जिसका Refresh Rate 120Hz है | Quality के मामले में Display आपको इस फ़ोन में काफी ज्यादा तगड़ा देखने को मिलता है |

Performance – इस फ़ोन में काफी ज्यादा तगड़ा और World’s First MediaTek Dimensity 7200 Ultra 5G Processor देखने को मिलता है जिसका AnTuTu Score 8,03,381 आता है | यह 4nm Based प्रोसेसर है |

Camera – आजकल सभी लोग एक अच्छे कैमरा वाले फ़ोन को ज्यादा पसंद करते है सभी की इस इच्छा को पूरी करने के लिए ये फ़ोन अपने साथ 200MP OIS+EIS 4X Zoom + 8MP Ultrawide + 2MP Macro के Primary Sensor वाला Triple Camera Setup और Front में Selfie लेने के लिए 16MP का Front Camera लेके आता है |

Battery & Charger – यह फ़ोन एक 5000mAh की Massive Battery के साथ आता है जिसको चार्ज करने के लिए 120W का Hyper Charge साथ में मिलता है |

Protection – यह फ़ोन अपने साथ Corning Gorilla Glass Victus का Protection लेके आता है जो फ़ोन को हल्की फुल्की खरोच और टूटने से बचाता है |

IP Rating – Redmi Note 13 5G स्मार्टफोन में हमें IP 68 की रेटिंग मिलती है जो यह सुनिश्चित करता है की फ़ोन को Dust और पानी की बूंदो से कोई नुकसान नहीं होगा |

Dolby Atmos – यह स्मार्टफोन Dual Dolby Atmos Stereo Speakers के साथ आता है जो अच्छा Surround Sound Experience देता है |

Thickness – इस स्मार्टफोन की एक अच्छी बात यह है की यह इस Segment में काफी पतला Smartphone है जिसकी Thickness 8.90mm है |

Security – इस फ़ोन की एक अच्छी बात यह भी है की इसमें In Display Fingerprint Sensor आता है |

Special Features – इस फ़ोन में हमें कुछ Special Features देखने को मिलते है जैसे NFC Pay Service, WiFi 6, X-axis Haptic Motor, Dolby Atmos, Enhance Connectivity, IR Blaster, HDR 10+, 1800 Nits Peak Brightness Etc.

Pricing – Redmi Note 13 Pro Plus 5G के 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 31999 रुपये, 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 33999 रुपये और 12GB + 512GB वैरिएंट की कीमत 35999 रुपये है |

REDMI NOTE 13 PRO PLUS 5G

यह भी पढ़े – Smartphone Buying Guide For 2024 In Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top