Orient Electric Laurel Price And Detail Review

Orient Electric Laurel

आज हम बात करने वाले है Orient की तरफ से आने वाले एक बहुत ही बढ़िया Ceiling Fan के बारे में जिसका नाम Orient Electric Laurel है | यह एक Mid-Range में आने वाला सीलिंग फैन है जिसमे हमें बेहतर कलर ऑप्शन के साथ साथ प्यारी सी डिज़ाइन भी देखने को मिलती है |

जहा बात है Orient कंपनी की तो यह एक प्रतिष्ठित भारतीय कंपनी है जो लगभग अपने दायरे में आने वाले हर तरह के इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स बनाती है | सीलिंग फैन बनाने के लिए यह कंपनी काफी मशहूर है क्युकी यह कम कीमत पर काफी अच्छे फैन बनाती है |

चलिए अब Orient Electric Laurel Ceiling Fan के बारे में विस्तार से जानते है इसके एक एक फंक्शन के बारे में जानते है और सभी वैल्यू को देखते हुए इस निष्कर्ष पर पहुंचते है की क्या यह सीलिंग फैन हमें लेना चाहिए या नहीं |

Orient Electric Laurel Hindi Review

अगर इस सीलिंग फैन के कीमत की बात करे तो यह 2449 रुपये की कीमत में आता है और इस कीमत पर हमें BEE Star की Rating, High Speed RPM, Superior Air Delivery, Strong And Durable Motor, Aluminum Blades, Double Ball Bearing, Decorative Design और Multiple Color Option देखने को मिलते है | चलिए अब इन सभी फीचर्स के बारे में एक एक करके विस्तार से जानते है |

Orient Electric Laurel Sweep Size

Sweep Size – किसी भी सीलिंग फैन में ब्लेड की अहम भूमिका होती है अच्छी हवा पाने के लिए इसके साथ ही ब्लेड जितनी मजबूत होती है लम्बे समय तक पंखे को चलने के काबिल बनाती है | इस सीलिंग फैन में हमें 1200mm Size यानि 48 इंच साइज की 3 एलुमिनियम ब्लेड्स देखने को मिलती है | इन ब्लेड्स की अच्छी बात ये भी की ये एलुमिनियम धातु की बनी हुई है जिससे इनमे काफी लम्बे समय तक भी कोई जंग नहीं लगेगा | जहा तक बात है ब्लेड्स के Quality की तो ये काफी Strong ब्लेड्स है |


Orient Electric Laurel RPM & Air Delivery

RPM & Air Delivery – हम एक पंखे में डिज़ाइन देखते है, क्वालिटी देखते है, कंपनी की ब्रांडिंग देखते है, कॉपर वाइंडिंग देखते है और उसकी वारंटी देखते है लेकिन इन सबसे भी ज्यादा जरुरी फंक्शन जो हम एक पंखे में देखते है वो होती है उसकी हवा, उसकी स्पीड | तो इस सीलिंग फैन में हमें काफी अच्छी हवा देखने को मिलती है मेरा मतलब अच्छी हवा खाने को मिलती है क्युकी यह एक High Speed सीलिंग फैन है जिसका RPM 370 है और जहा तक बात है इसकी Air Delivery की तो यह 220 CMM की Air Delivery के साथ आता है जो अगेन काफी अच्छा नंबर है |


Orient Electric Laurel Double Ball Bearing

Double Ball Bearing – पंखे को High Speed बनाने में जिसका सबसे ज्यादा योगदान होता है वो है Ball Bearing जिस पंखे में एक बॉल बेअरिंग आता है वो उतना तेज़ नहीं घूम पाता जितना डबल बॉल बेअरिंग के साथ आने वाला सीलिंग फैन घूमता है | यह Ceiling Fan भी Double Ball Bearing के साथ आता है और काफी तेज घूमता है जिससे हमें ठंडी ठंडी हवा मिलता है | Double Ball Bearing का एक फायदा ये भी होता है की इससे पंखे की मोटर पर ज्यादा जोर नहीं पड़ता है क्युकी कम पावर में भी डबल बॉल बेअरिंग की वजह से पंखा काफी तेज़ गति से घूमता है जिससे मोटर खराब नहीं होती और पंखे की लाइफ बढ़ जाती है |


Orient Electric Laurel Warranty

Warranty – किसी भी वस्तु का जीवनकाल उसके उपयोग और रख-रखाव पर निर्भर करता है | लेकिन वारंटी हमें उसकी समयावधि तक उसके खराब होने की चिंता से मुक्त कर देती है | इस पंखे में हमें 2 साल की Home Service Warranty देखने को मिलती है जो नार्मली आज कल सभी सीलिंग फैन में देखने को मिलती है |


Orient Electric Laurel Color

Color – आजकल कलर का बड़ा ट्रेंड चल रहा है लोग मैचिंग मैचिंग कलर को बहुत फॉलो कर रहे है | ऐसे में सभी कम्पनिया अपने प्रोडक्ट्स के बहुत सारे कलर ऑप्शन मार्किट में उतारते है ताकि ग्राहक अपने पसंद और मैचिंग के कलर ले सके | आजकल सभी के लिए घर एक सपना है जिसे हर कोई जितना बेहतर हो सके उतना बेहतर सजाना चाहता है | लोग घर की दीवारों को अलग कलर करते है छत को अलग कलरो से सजाते है और रूम को भी बहुत प्यारे प्यारे कलर से रंगीन करते है जिससे उनको किसी भी प्रोडक्ट में उनसे मैच होने वाले विभिन्न कलर चाहिए होते है | ओरिएंट इलेक्ट्रिक लौरेल सीलिंग भी 4 कलर ऑप्शन के साथ आता है जिससे आप आपके घर के मैचिंग कलर के हिसाब से इसका कलर चुन सके | ये 4 Color कुछ उस प्रकार है 1. Desert Brown 2. Metallic Bronze Chrome 3. Topaz Gold और 4. White Chrome


Orient Electric Laurel Price

किसी भी प्रोडक्ट की कीमत से ज्ञात होता है की वह वस्तु कितनी उचित और अपनी Price को Justify करती है | जहा तक बात है Orient Electric Laurel Ceiling Fan की तो यह एक BEE Star Rating वाला Beautiful Color Option के साथ आने वाला Designing Ceiling Fan है जिसकी कीमत 2449 रुपये है |

Orient Electric Laurel Rating & Quality

हम भारतीयों के लिए किसी भी प्रोडक्ट की Quality उतनी ही Matter करती है जितना मछली के लिए पानी मतलब बहुत ज्यादा | Orient का यह Ceiling Fan भी काफी मजबूत और Durable है Long Lasting Performance के लिए भी यह काफी अच्छा सीलिंग फैन है | इसमें BEE Star Rating भी आती है जो यह दर्शाती है की यह पंखा अन्य सामान्य पंखो की तुलना में कम बिजली खर्च करता है | इस पंखे में Copper Winding आती है जिससे इसकी Build Quality भी काफी बढ़ जाती है | इसके साथ ही इसमें Aluminum की Blades होने के कारण यह एक Rust Proof Ceiling Fan बन जाता है |

Orient Electric Laurel Features

अब तक हमने इस पंखे की Main Highlight के बारे में बात की है लेकिन अब हम उनके अलावा इस सीलिंग फैन में आने वाले अन्य फीचर्स के बारे में जान लेते है जो काफी महत्वपूर्ण है | चलिए फिर एक एक करके सभी के बारे में जानते है |

Brand Orient Electric
Product NameOrient Electric Laurel
Product Rating TypeBEE Star Rating (1Star)
Motor Wattage53 Watts
Sweep Size1200mm
Number Of Blades3 Blades
Blade MaterialAluminum
Speed TypeHigh Speed
RPM370
Air Delivery220 CMM
Weight4000 Grams
Included ComponentsMotor, A Set Of 3 Blades, Down Rod, Shackle Kit, Canopies Pair
Country Of OriginIndia
All Features Of Orient Electric Laurel Ceiling Fan

Orient Electric Laurel Conclusion

चलिए अब इस ब्लॉग के आखरी भाग की तरफ आगे बढ़ते है जहा पर हम यह जानेगे की यह प्रोडक्ट किस हद तक खुद को इस कम्पटीशन भरे बाजार में जस्टिफाई कर पाता है या नहीं और क्या इसे लेने के बाद हम संतुष्ट होंगे या नहीं |

यह सीलिंग फैन एक Budget Range यानि Mid Premium सीलिंग फैन है और अच्छी बात ये भी है की यह BEE Star Rating के साथ आता है तो जाहिर सी बात है नार्मल सीलिंग फैन के मुक़ाबले कम बिजली खर्च होगी |

इसमें हमें बहुत ही प्यारी प्यारी डिज़ाइन देखने को मिलती जिसे देखकर आपका मन प्रफुल्लित हो उठेगा रही बात कलर की तो इसमें हमें Rich Color देखने को मिलते है जो की पंखे को काफी Premium Look देते है |

वैसे अच्छी बात इसकी ये है भी है की इसमें हमें एलुमिनियम की ब्लेड देखने को मिलती है जिस वजह से इसकी Over All Life बढ़ जाती है और यह एक Rust Proof Ceiling Fan बन जाता है |

तो ये था एक Overall Hindi Review इस Orient Electric Laurel Ceiling Fan का आशा है आपको इस Blog से काफी मदद मिली होगी | वैसे हमने इससे कम बजट में आने वाले एक और डिजाइनिंग सीलिंग फैन का रिव्यु किया है जिसका नाम Orient Electric Apex Prime है और इसमें हमें Premium Design के लिए कम पैसे देने पड़ेगे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top