Top 10 5G Mobile Phone Under 15000 In India

5G Mobile Phone Under 15000

आज पुरी दुनिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है जिसका श्रेय आधुनिक तकनीको के विकास को जाता है | आज पूरा विश्व इंटरनेट पर उपलब्ध है, तमाम देशो के लगभग सभी काम इंटरनेट की मदद से होते है | ऐसे में एक देश को चाहिए की उसके पास एक अच्छी और फ़ास्ट इंटरनेट सुविधा उपलब्ध हो जिसका उपयोग उस देश के सभी नागरिक कर सके और देश का विकास हो सके | भारत आज विश्व की सबसे तेज़ विकासशील अर्थव्यवस्था है और इस प्रयत्न में इंटरनेट का बड़ा योगदान है |

Jio ने हमारे देश को किफायती दाम पर तेज़ इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करा कर प्रत्येक इच्छुक व्यक्ति को अन्य देशो के विकास के साथ कदम से कदम मिलाने योग्य बनाया | देश में Jio ने सबसे पहले 4G तकनीक की इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करायी Jio के इस कदम ने सभी Network Operators को अपने ग्राहकों को 4G सेवा देने के लिए बाधित कर दिया | इंटरनेट की इस क्रांति ने हमारे देश को तीव्र गति की इंटरनेट सुविधा के प्रति जागरूक किया आज हमारे देश में 5G इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है |

5G इंटरनेट सुविधा का उपयोग करने के लिए हमारे पास 5G सपोर्ट करने वाला मोबाइल फ़ोन होना अनिवार्य है | भारत में बहुत सारे मोबाइल ब्रांड्स अपने मोबाइल बेचते है और सभी ने अपने 5G हैंडसेट लांच कर दिए है | लेकिन इन मोबाइल में 5G सुविधा के साथ साथ अच्छे फीचर्स होने के कारण ये मोबाइल कीमत में बहुत ही महंगे होते थे जिसे एक आम आदमी नहीं खरीद पा रहे थे | सभी मोबाइल कंपनियों ने इस समस्या के समाधान करने के लिए ऐसे 5G मोबाइल (5G Mobile Phone Under 15000 )फ़ोन लांच करने शुरू कर दिए जिसमे Daily Use में आने वाले सभी Basic फीचर्स उपलब्ध हो |

आज हम इस Blog में शुरूआती सबसे सस्ती कीमत पर आने वाले 5G Mobile Phone Under 15000 फ़ोन के बारे में बात करेंगे |

Basic Features Of 5G Mobile Phone Under 15000

एक 5G फ़ोन में कुछ बेसिक से फीचर्स होने बहुत ज्यादा जरुरी है क्योकि ये बेसिक फीचर्स ही एक फ़ोन को लम्बे समय तक चलाने के लिए काम आते है | हम Smartphone Buying Guide In Hindi नाम के इस Blog के माध्यम से ये बेसिक फीचर्स सुनिश्चित करते है की फ़ोन में कितनी Ram & Rom है, फ़ोन की Battery कितनी बड़ी है, फ़ोन में कितने अच्छे गुणवत्ता वाले Megapixel का Camera है, फ़ोन को Software कितना अच्छा है, फ़ोन कौनसा Android Version दे रहा है और कितने सालो तक देता रहेगा, फ़ोन की Display Quality कितनी अच्छी है |

  • Ram & Rom – हमने जो 5G Mobile Phone Under 15000 फ़ोन की लिस्ट तैयार की है उसमे हमने कम से कम 6GB Ram & 128GB Rom का Criteria रखा है हालाँकि हम इसे 4GB Ram & 64GB Rom तक भी सीमित रख सकते थे लेकिन चुकी हमने Budget को 5G Phone Under 15000 रखा है और हम एक अच्छा 5G फ़ोन चाहते है जिसे हम आने वाले कई सालो तक यूज करने वाले है तो उसके लिए हमें अच्छी Ram & Rom को आवश्यकता होगी जिसके लिए हमने 6GB & 128GB को उचित समझा |
  • Display – हम अपने दिन के अच्छे खासे घंटे मोबाइल को देते है फिर चाहे किसी से Chat करनी हो या Video Call, Games खेलने हो या Videos देखने हो, कुछ Online काम करना हो या अन्य कोई काम सभी के लिए हम मोबाइल के Display का उपयोग करते है और इन सभी के लिए अच्छी डिस्प्ले को होना आवश्यक है जिससे हम बेहतरीन पिक्चर का आनंद ले सके और हमारी आँखों पर ज्यादा बुरा प्रभाव न पड़े | हम जब 5G Mobile Phone Under 15000 रुपये ले ही रहे है तो हमारी कोशिश रहेगी की हम एक FHD+ IPS डिस्प्ले वाला फ़ोन चुने | अगर डिस्प्ले Amoled हो तो अच्छी बात है और 90Hz या 120Hz फ़ास्ट Refresh Rate वाली हो तो और भी अच्छी बात है |
  • Camera – 5G Phone Mobile Under 15000 के बजट में हमारी कोशिश रहेगी कम से कम 50MP का Rear Camera हो क्युकी अच्छा कैमरा अच्छी गुणवत्ता वाले फोटो खींचने और द्रश्य रिकॉर्ड करने के काम आता है |
  • Battery – एक 5G फ़ोन में कम से कम 5000mAh बैटरी वाला होना चाहिए और यह बैटरी कैपेसिटी आज कल 5G Mobile Phone Under 15000 रूपये के फ़ोन में मिल जाती है | अच्छी बैटरी फ़ोन को कई सालो तक उपयोग में लाने लायक बनाये रखती है और अच्छा Battery Backup मोबाइल को 1-2 दिन आसानी से चलाने के लिए काफी है |
  • Android – हमारे बजट 5G Mobile Phone Under 15000 रुपये में हम कोशिश करेंगे की हम कम से कम Android 13 के Updates के साथ आये और कम से कम आगे के 2 Android Updates कंपनी द्वारा दिए जाए |
  • Processor – एक अच्छा और बेहतरीन प्रोसेसर एक स्मार्टफोन को Daily Routine में Fast और Smooth उपयोग करने लायक बनाता है | Processor अगर Latest और अच्छे Antutu स्कोर वाला होगा तो आगे कई साल तक फ़ोन को Speed और Smooth चलने लायक बनाये रखे | 5G Mobile Phone Under 15000 में हम अच्छे Processor वाले फ़ोन का चुनाव करेंगे |

List Of Top 5G Mobile Phone Under 15000

1. Redmi 12 5G

रेडमी ने हाल ही में अपना नया फ़ोन लांच किया है जिसका नाम Redmi 12 5G है | यह एक बेहतरीन All Rounder फ़ोन है | रेडमी 12 5G 5G Mobile Phone Under 15000 इस Segment में पहला ऐसा फ़ोन जो की एक पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 4 Gen 2 लेके आता है जिसका Antutu Score 4,23,091 है जो की इस Price Range के हिसाब से काफी अच्छा माना जाता है | यह फ़ोन 50 Megapixel के Rear Camera Setup के साथ आता है जिससे काफी बेहतरीन Quality की Photos और Videos रिकॉर्ड की जा सकती है | Display की अगर बात करे तो यह फ़ोन 6.79 इंच 90Hz FHD+ IPS डिस्प्ले पैनल के साथ आता है जो एक अच्छी डिस्प्ले कहलाती है हालांकि यहाँ पर Amoled डिस्प्ले देना थोड़ा बेहतर सुझाव होता | यह फ़ोन 5000mAh की एक Massive Battery Setup के साथ आता है जो फ़ोन को Normal Use पर 1-2 दिन का Battery Backup आसानी से देता है साथ ही कंपनी द्वारा इस फ़ोन को चार्जिंग करने के लिए 22.5 Watt का चार्जिंग बक्से में दिया गया है | फ़ोन का Design Glass Back होने के कारण काफी Premium Look देता है जिसपर आगे और पीछे दोनों तरफ Corning Gorilla Glass का Protection मिलता है साथ ही IP53 Rating के साथ आता है जिससे फ़ोन पानी की हल्की बुँदे और पसीना झेल सकता है | Redmi 12 5G के 6GB + 128GB Variant की कीमत 13499 रुपये है |

Redmi 12 5G

2. Tecno Pova 5 Pro 5G

Tecno ने हाल ही में Pova 5 Pro 5G स्मार्टफोन लांच किया है जो अपने साथ बहुत सारी खूबी लेके आता है जैसे इसके Back Panel में Led Lights की Line दी हुई है जो की Call और Notification आने पर जलती है और ऐसा यह First फ़ोन है इस 5G Mobile Phone Under 15000 Segment में | यह फ़ोन एक पावरफुल प्रोसेसर Dimensity 6080 के साथ आता है जिसका Antutu Score 3,90,000+ है | इस फ़ोन की डिस्प्ले 6.78 Inch IPS Display है जो 120Hz Fast Refresh Rate के साथ आता है | फ़ोन में Vapor Chamber Cooling System दिया हुआ है जो फ़ोन को Heating Issue से बचाता है | फ़ोन के बैटरी की अगर बात करे तो इस फ़ोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी आती है जिसको चार्ज करने के लिए 68W का Ultra Fast Charger दिया गया है जो की Segment First इतना फ़ास्ट चार्जर दे रही है | फ़ोन अपने साथ 50MP का Rear Camera लेके आता है जो काफी Stable फोटोज और वीडियोज लेने में सक्षम है बाकि इस फ़ोन में सभी प्रकार के Basic Features देखने को मिल जाते है | Tecno Pova 5 Pro स्मार्टफोन 8GB + 128GB Variant के साथ आता है जिसकी कीमत 14,999 रुपये है |

Tecno Pova 5 Pro 5G

3. Lava Strom 5G

भारतीय कंपनी लावा ने अपना नया स्मार्टफोन लांच किया है जिसका नाम Lava Strom 5G है 5G Mobile Phone Under 15000 के निचे यह स्मार्टफोन काफी अच्छे फीचर्स प्रोवाइड करता है | Lava Strom 5G MediaTek Dimensity 6080 Processor के साथ आता है जिसका Antutu Score 4,20,000+ आता है जो की काफी पावरफुल प्रोसेसर है | फ़ोन के Camera Setup की अगर बात करे तो इसमें Rear Camera 50MP का है साथ में 8MP का Ultrawide Camera भी है Front में Selfie लेने के लिए 16MP का Front Camera दिया हुआ | इस फ़ोन में 5000mAh की दमदार Battery दी हुई है जिसको चार्ज करने के लिए 33W का Fast Charging दिया हुआ है | फ़ोन के Display की अगर बात करे तो इसमें 6.78 इंच की बड़ी FHD+ IPS डिस्प्ले दी गयी है जो 120Hz Fast Refresh Rate के साथ आती है | यह फ़ोन Free Home Service Facility के साथ आता है जिसमे Warranty Period के अन्तगर्त फ़ोन में किसी भी प्रकार का Issue होने पर उसे Free में ठीक किया या बदला जाता | Lava Strom 5G के 8GB + 128GB Variant की कीमत 13499 रुपये है | 5G Mobile Phone Under 15000 यह फ़ोन सबसे अच्छा और नंबर 1 फ़ोन है |

Lava Strom 5G

4. Realme Narzo 60X 5G –

Realme Narzo 60X 5G स्मार्टफोन MediaTek का 6nm Based 5G Processor के साथ आता है जिसमे 50MP का Rear Camera है | इस फ़ोन में 5000mAh की Battery देखने को मिलती है जिसको चार्ज करने के लिए 33W का Fast Charging दिया गया है | फ़ोन के डिस्प्ले की अगर बात करे तो इसमें 6.72 इंच की बड़ी IPS Display को मिलती है | इस फ़ोन के 6GB + 128GB Variant की कीमत 14499 रुपये है जिसे हम थोड़ा Over Priced मान सकते है क्यूकी इस फ़ोन में ऐसे कोई खास फीचर्स नहीं है जो इस फ़ोन की कीमत को Justify करे क्युकी बाकि के Competitor Brands इस 5G Mobile Phone Under 15000 Price Segment में इससे बेहतर फीचर्स वाले फ़ोन दे रहे है |

Realme Narzo 60X 5G

5. Samsung A14 5G

जो लोग सिर्फ Samsung का ही फ़ोन लेना चाहते है उनके लिए Samsung A14 5G एक बेहतर चुनाव होगा | यह फोन 6.6 इंच की FHD+ IPS Display के साथ आता है | फ़ोन के कैमरा की अगर बात करे तो फ़ोन के Back में 50MP+2MP+2MP का Rear Camera Setup है | फ़ोन में 5000mAh की तगड़ी Battery देखने को मिलती है लेकिन इस फ़ोन के साथ Charging नहीं दिया गया है वो आपको अलग से खरीदना होगा | इस फ़ोन के 4GB + 64GB Variant की Price 14,499 रुपये है जो दूसरे Competitor Brands द्वारा पेश किये जाने वाले स्मार्टफोन के मुक़ाबले बहुत ही ज्यादा Expensive है | यह फ़ोन उनको Recommend किया जा सकता है जो Samsung के बहुत ज्यादा फ़ोन है या जिनको सिर्फ Samsung का ही फ़ोन चाहिए | 5G Mobile Phone Under 15000 में इससे बेहतर Option उपलब्ध है |

6. Motorola G54 5G

Motorola की तरफ से आने वाला Moto g54 5G एक काफी बेहतरीन फ़ोन है जो अपने साथ काफी अच्छे अच्छे फीचर लेके आता है साथ ही ये फ़ोन Stock Android के साथ आता है जिसमे हमें किसी भी प्रकार के Ads और Extra Blotware देखने को नहीं मिलते | फ़ोन MediaTek Dimensity 7020 5G Processor के साथ आता है जो इस Segment में काफी ज्यादा Powerful प्रोसेसर है | इस फ़ोन में हमें 6000mAh की बहुत ही बड़ी Battery देखने को मिलती है जो Normal Use पर 2-3 दिन तक आराम से चलती है साथ ही फ़ोन को चार्ज करने के लिए 33W का Fast Turbocharge दिया गया है | फ़ोन का डिस्प्ले भी यहाँ काफी तगड़ा देखने को मिलता है क्युकी इसमें 6.5 इंच का FHD+ 120Hz Refresh Rate वाला Display मिलता है | इस फ़ोन में 50MP+8MP का Rear Camera Setup और 16MP का Front Camera Setup है | फ़ोन Dolby Stereo Speaker और IP52 की Rating के साथ आता है जो बारिश या पसीने की हल्कि नमी को झेल सकता है | इस फ़ोन के 8GB + 128GB Variant की कीमत 13,999 रुपये है | 5G Mobile Phone Under 15000 में यह फ़ोन एक अच्छी Choice है |

Motorola G54 5G

7. Vivo T2X 5G

5G Mobile Phone Under 15000 में यह फ़ोन Online Buyers को इतना Recommend नहीं किया जा सकता लेकिन जो लोग Offline किसी दुकान से शॉपिंग करते है और जिनको Oppo & Vivo के फ़ोन पसंद हो उनको Offline Market में यह फ़ोन ही Suggest किया जाता है | इस फ़ोन में 6.58 इंच की FHD+ IPS Display, 5000mAh की Battery & Adaptor, 50MP + 2MP का Rear Camera Setup देखने को मिलता है | इस फ़ोन MediaTek Dimensity 6020 Processor आता है जो की एक अच्छा Powerful Processor है | Vivo T2X 5G स्मार्टफोन के 6GB + 128GB Variant की कीमत 14,499 रुपये है |

Vivo T2X 5G

8. IQOO Z6 Lite 5G

IQOO Z6 Lite 5G एक बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाला स्मार्टफोन है | इस फ़ोन में Snapdragon 4 Gen 1 नाम का Powerful Processor है | इस फ़ोन में 6.58 इंच का 120Hz Refresh Rate वाला IPS LCD Display आता है | फ़ोन के कैमरा की अगर बात करे तो इस फ़ोन में 50MP + 2MP का Rear और 8MP का Front Camera Setup देखने को मिलता है | फ़ोन में 5000mAh की Battery और 18W का Fast Charging देखने को मिलता है | फ़ोन को Heating Issue से बचाने के लिए इस 4 Components Cooling System दिया गया है | इस फ़ोन के 6GB + 128GB Variant की कीमत 12,999 रुपये है | 5G Mobile Phone Under 15000 में यह एक अच्छा Package बनता है | यह

IQOO Z6 Lite 5G

9. Lava Blaze Pro 5G

Lava Blaze Pro 5G लावा की तरफ से आने वाला एक काफी बेहतरीन स्मार्टफोन है | इस फ़ोन 120Hz वाली 6.78 इंच बड़ी IPS LCD Display आती है | इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6020 जो की एक पावरफुल प्रोसेसर है आता है | यह फ़ोन अपने साथ 5000mAh की बैटरी लेके आता है जिसे चार्ज करने के लिए 33W का Fast Charging मिलता है | अब बात करे अगर फ़ोन के Camera की तो इस फ़ोन के Back में 50MP और Front में 8MP का Selfie Camera देखने को मिलता है | Lava Blaze Pro 5G के 8GB + 128GB Variant की कीमत 12999 रुपये है | यह फ़ोन 5G Mobile Phone Under 15000 में एक बेहतर चुनाव है |

Lava Blaze Pro 5G

10. Nokia G42 5G

यह फ़ोन इस 5G Mobile Phone Under 15000 लिस्ट का सबसे कम Valuable फ़ोन है लेकिन इस फ़ोन को सिर्फ Nokia Fans के लिए लिस्ट में लिया है जिनको सिर्फ Nokia का ही फ़ोन चाहिए | फ़ोन में Snapdragon 480+ Processor, 50MP का Triple Camera Setup, 5000mAh की Battery, 20W का Charger और 6.56 इंच की HD+ IPS Display देखने को मिलती है | Nokia G42 5G फ़ोन के 6GB + 128GB Variant की कीमत 11999 रुपये है |

Conclusion Of 5G Mobile Phone Under 15000

आज हमने Top 10 5G Mobile Phone Under 15000 के बारे में बात की जिसमे हमने विभिन्न कंपनीयो के स्मार्टफोन के बारे में अध्ययन किया और उनमे से Top 10 5G Mobile Phone Under 15000 की एक लिस्ट तैयार की | हमने फ़ोन के Display, Battery, Charger, Processor, Camera आदि सभी महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में भी जानकारी ली |

आपसे निवेदन है की आप हमारे Top 10 5G Mobile Phone Under 15000 के इस Article को अच्छा प्यार देना |

4 thoughts on “Top 10 5G Mobile Phone Under 15000 In India”

  1. Pingback: Top 5 5G Phone Under 10000 - HMP STORE

  2. Pingback: Top 10 5G Phone Under 20000 - HMP STORE

  3. Pingback: Redmi Note 13 5G Price And Detail Review - HMP STORE

  4. Pingback: Top 10 5G Phone Under 25000 -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top