Top 10 Hindustan Unilever Limited Products

Hindustan Unilever Limited Products

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है Hindustan Unilever Limited Products के Top 10 ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में जिसे आप-हम अपनी Daily Routine में जरूर उपयोग करते है |

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी पिछले 90 साल से भारत में व्यापार करने वाली भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनी है जो की England की कंपनी Unilever का एक हिस्सा है जिसे भारत में व्यापार करने के लिए भारत में पंजीकृत किया गया है और इसकी 10% हिस्सेदारी भारतीयों को सौंपी गयी है | आज Hindustan Unilever Limited Products के पास 50 से भी ज्यादा Brands है जो अपनी अपनी Category में अच्छे स्थान जाने पहचाने जाते है |

Top 10 Most Popular Hindustan Unilever Limited Products

आज HUL के पास 50 से भी ज्यादा Brand है जो अपनी अपनी Category के King है | आज भारत के 10 में से 9 घर Hindustan Unilever Limited कंपनी के Products का इस्तेमाल करते है जिसमे Vim, Vaseline, VWash, TRESemme, Surf Excel, Sunsilk, Sunlight, Simple, Rin, Rexona, Pureit, Ponds, Pepsodent, Pears, Moti, Magnum, Liril, Lifebuoy, Lever, Lakme, Lux, Kwality, Knorr, Kissan, Horlicks, Indulekha, Hamam, Glow & Lovely, Elle 18, Dove, Domex, Comfort, Closeup, Clinic Plus, Clear, Bru, Taj Mahal, Taaza, Red Label, Boost, Axe, और Wheel आदि शामिल है |

1. Horlicks

आपमें से कहियो ने Horlicks का उपयोग जरूर किया होगा या इसके बारे में कभी न कभी जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है की Horlicks किस कंपनी का ब्रांड है शायद नहीं ? Horlicks दरअशल HUL यानि Hindustan Unilever Limited Company का ही Product है | मार्किट में आज Horlicks के कही सारे Flavor और Varieties उपलब्ध है जैसे Men Horlicks और Women Horlicks और बच्चो के लिए Regular Horlicks | कंपनी इसे Healthy Product बताके Marketing करती है जिसमे बताया जाता है की Horlicks में Calcium जो हमारे शरीर की हड्डियों को मजबूत करता है, Protein जो हमारे दिमाग को विकसित करता है और Iron जो हमारे शरीर का विकास करता है ये तीनो पदार्थ भरपूर मात्रा में पाया जाते है जिससे शरीर का सम्पूर्ण विकास होता है |


2. Indulekha

HUL का ब्रांड Indulekha एक आयुर्वेदिक फार्मूला है बालो की समस्या का समाधान करने के लिए | Indulekha पहले एक Independent Product था को HUL ने इसकी बढ़ती लोकप्रियता और इसके आयुर्वेदिक गुणों एवं फायदों को देखते हुए साल 2016 में इसको अपने अंदर समाहित कर लिया | HUL के चेयरमैन के अनुसार इन्दुलेखा FMCG मार्किट में 2,000 करोड़ का ब्रांड है | Indulekha Bringha Hair Oil और Indulekha Shampoo ये दो मेजर प्रोडक्ट्स इन्दुलेखा की तरफ से पेश किये गए है जिसमें ब्रिंगराज पौधे का तेल और अन्य औषधिया है | Indulekha Bringha Hair Oil का 50ml पैक 234rs, 100ml पैक 280rs और 250ml पैक 479 रूपए में उपलब्ध है |


3. TRESemme

Luxury Shampoo मार्किट में TRESemme ब्रांड काफी लोकप्रिय नाम है | यह भी HUL का ही ब्रांड है जो Shampoo और Conditioner प्रोडक्ट्स बनाता है | TRESemme के 180ml Shampoo की कीमत 190 रुपये है और इसके 180ml Conditioner की कीमत 229 रुपये है |


4. Lakme

HUL द्वारा संचालित Lakme महिलाओ के बीच काफी लोकप्रिय ब्रांड है | Lakme बहुत सारे Cosmetics Product बनाता है | Lakme की तरफ से आने वाला Eyeconic Insta Cool Kajal एक काफी बेहतरीन प्रोडक्ट है आँखों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए | Lakme का यह काजल 22hr तक बने रखने में कारगर साबित होता है | इसके 0.35g पैक की कीमत 125 रुपये है | Lakme काजल के अलावा Beauty Cream, Lipstick, Eyeliner, Makeup और Foundation भी बनाती है |


5. Surf Excel

हम सभी कपडे धोते है और कपडे धोने के लिए Detergent Soap और Detergent Powder दोनों की जरुरत पड़ती ही है | HUL द्वारा पौषित ब्रांड Surf Excel जो की काफी जाना पहचाना ब्रांड है Detergent प्रोडक्ट्स बनाता है | घर में उपयोग होने वाले Detergent Powder में Surf Excel दूसरे Brands की तुलना में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला ब्रांड है |


6. Vaseline

Hindustan Unilever Limited Products की List में Vaseline अपना एक अलग रूतबा रखता है | सर्दियों में Use होने वाले Body Lotion में Vaseline के Products का नाम अग्रिम श्रेणी में आता है | Vaseline द्वारा निर्मित Petroleum Jelly, Body Lotion, Face Cream, Lip Care आदि बहुत ही उपयोगी और शरीर की देखभाल के लिए काफी कारगर प्रोडक्ट्स है |


7. Closeup

हम सभी रोजाना उठते ही Brush करते है जिसके लिए हमें Toothpaste की जरुरत पड़ती है | Hindustan Unilever Limited Products ने इस जरुरत को देखते हुए अपने बेहतरीन प्रोडक्ट Closeup को मार्किट में उतारा | Closeup एक Gel टूथपेस्ट है जो दांतो को साफ़ रखने के अलावा मुख्य रुप से साँसों में ताज़गी भरने का काम करता है | फ़िलहाल Closeup के 150g पैक पर Offer चल रहा है जिसमे अगर आप 150g का Combo Pack लेते है तो यह आपको मात्र 130 रुपये में मिल जाएगा |


8. Dove

Dove एक पॉपुलर ब्रांड है जो ही Hindustan Unilever Limited Products का एक अच्छा Profitable Products है | अगर Hindustan Unilever Limited Products अपने पोर्टफोलियो में से Dove Brand को हटा दे तो इसका Hindustan Unilever Limited Products के ब्रांड पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा | Dove Brand के अंतर्गत शैम्पू , कंडीशनर, साबुन इत्यादि प्रोडक्ट आते है | 340ml Dove Shampoo की बोतल की कीमत 310 रुपये है |


9. Lizol

Hindustan Unilever Limited Products का ब्रांड Lizol घर में साफ़ सफाई करने में उसे होने वाला प्रोडक्ट है | Lizol का उपयोग पोछा लगाते समय किया जाता है ताकि इसके उपयोग से Germs न आये और एक अच्छी खुशबु के साथ घर महके |यह अलग अलग Fragrance और छोटी मोटी हर तरह की पैकेजिंग में मिल जाता है |


10. HUL Pureit

पिने के स्वच्छ पानी की समस्या को दूर करने के लिए Hindustan Unilever Limited Products ने पानी Filter करने की मशीन का निर्माण किया जिसे हम Pureit के नाम से जानते है | इसे सभी के लिए Affordable बनाने और इसमें बहुत सारे Features देने के लिए इसके अलग अलग Range और अलग अलग Varieties निकाली गयी ताकि इसे सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगे दाम पे बेचा जा सकते | Pureit पानी साफ़ करने की मशीन बनाने में अन्य कंपनियों की तुलना में अपना उच्च स्थान रखती है |


Conclusion Of Hindustan Unilever Limited Products

आज हमने Hindustan Unilever Limited Products के बारे में बात की हमने जाना की HUL कंपनी किस किस तरह के प्रोडक्ट्स बनाती है साथ ही हमने कंपनी के इतिहास के बारे में जाना | England की कंपनी Unilever की सहायक कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड भारत में पंजीकृत होकर आज भारत देश की सबसे बड़ी FMCG यानि Fast Moving Consumer Goods कंपनी बन गयी है जिससे यह ज्ञात होता है की भारत जैसे बड़े मार्किट पर अपना दबदबा बनाने के लिए और भारत से प्रॉफिट कमाने के लिए विदेशो की कम्पनिया भी भारत में व्यापार करने को उत्सुक रहती है Hindustan Unilever Limited Products इस बात का जीता जागता उदाहरण है |

Hindustan Unilever Limited Products कंपनी के प्रोडक्ट आज देश के हर घर मोहल्ले, गली, नाके, चौक पे, छोटी मोटी दुकानों पे, बड़े बड़े मॉल में, हर किराणा स्टोर पे, हर मेडिकल स्टोर पे, और ऑनलाइन ऑफलाइन हर जगह उपलब्ध है | इनकी इस उपलब्धि के पीछे इनके Strong Distribution Network और Unique Market Strategy है | हालाँकि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी कई बार अपनी Advertisement की वजह से Defame जैसी सुर्खियों में भी रही है |

1 thought on “Top 10 Hindustan Unilever Limited Products”

  1. Pingback: Top 3 Best Hair Removal Spray For Men In India

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top