ChatGPT Destroying Jobs ? Explain In Hindi

ChatGPT Destroying Jobs

ChatGPT Destroying Jobs क्या यह कहना उचित है ? चलिए जानते है |

आपने Free Free Free सुनके उस आवाज करने वाले की तरफ अपनी Attention जरूर दी होगी आज पूरी दुनिया जिस Word पर अपना सबसे ज्यादा Attention दे रही है वो Word है ChatGPT ChatGPT ChatGPT. क्या आप जानते है की यह शब्द कितना खतरनाक हो सकता है या आप जानते की ये Artificial Intelligence हमारे इस संसार में कितना परिवर्तन ला सकता है खैर ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा | लेकिन हम जो आपको बताने वाले है वो ये है की Yes ChatGPT Destroying Jobs लेकिन हम ऐसा क्यों बोल रहे है चलिए जानते है |

अच्छा ये बताईये क्या किसी ने इससे पहले सोचा था इस Word के बारे में ? किसी ने सोचा था एक ऐसा Chatbot आएगा जिसका नाम सभी के गले में जीभ की तरह लटका रहेगा | चलो ये छोड़ो किसी ये सोचा था की ये एक शब्द पूरी मानव जाती के लिए खतरा बन सकता है नहीं न ? चलो फिर आज हम आपको इस आधुनिक राक्षस के बारे में बताते है की ये Chatbot कितना Disaster हो सकता है |

सबसे पहले तो हम ChatGPT का पूरा नाम जान लेते है तो ये एक Generative Pre-trained Transformer है अच्छा तो अब इसका मतलब क्या हुआ तो इसका मतलब ये हुआ की ये Program आपको खाली Internet पर उपलब्ध जानकारी नहीं देता बल्कि यह Ai अपने Knowledge के दम पर आपके सारे Commands का जवाब चुटकियो में दे सकता है और दूसरी बात ये Artificial Intelligent तो अपने Behalf पर आपको आपके सवाल का जवाब खुद बना के देता है |

ChatGPT एक AI यानि Artificial Intelligence Based Program है और ऐसा बिलकुल नहीं है की AI हमारे लिए नया है | AI का इस्तेमाल हम पहले से ही पिछले कई सालो से कर रहे है लेकिन समस्या ये है की अब तक हम जिन जिन AI का उपयोग कर रहे थे वो सभी इस Revolutionary का पहला पड़ाव यानी की First Stage था जो सिर्फ Internet पर Available Data को Analysis करके उनके Bases पर या उनमे से छांट कर या फिर उन्हें ही Suggest करके Answer देता था लेकिन ChatGPT एक Advance Revolutionary Program है जो Available Data को खुद अपने हिसाब से Manage करता है और उनमे से छांट छांट कर और फिर उनके आधार पर अपना खुद का जवाब बनाकर आपके सामने वो जवाब रखता है जो आपके सवाल के साथ बिलकुल सटीक जवाब प्रतीत होता है | मतलब ये महाशय इनके खुद के द्वारा बनाये गए जवाब को आपके सामने पेश करते है |

ChatGPT Destroying Jobs ?

अभी के लिए हम ये तो नहीं कह सकते है की ChatGPT Jobs Creator है या नहीं पर ये बात साफ़ है की हमारे लिए ChatGPT Jobs Destroyer जरूर है जिसका प्रभाव हमें आने वाले 3 से 5 साल में दिख जाएगा | ये AI हमारी Skill Based और Non Skill सभी के लिए खतरा है

Content Writer

ये Program सबसे पहले Content Writing Based सभी Jobs को खा जाएगा फिर चाहे वो Blog लिखना हो या Article, Essay लिखना हो या एप्लीकेशन, ChatGPT Writing Based सभी काम कर लेता है ये Resume बना सकता है, Question Solve कर सकता है, Finance, Law, Creative Thinking जैसे कही काम ये कर लेता है | आने वाले Time में ये Story, Web Series और Film भी लिखेगा |

Personal Assistant

अच्छा दूसरा यह Personal Assistant वालो की नौकरी खा लेगा क्युकी ये Mail, SMS, Calls का Answer देने से लेकर Meet-Ups, Meetings, Time Managing, Alert, Awareness, Speech, तैयार करने का काम भी कर लेगा |

ये तो Example मात्र है जब तक ये Program अपने Advance और असली रूप में आएगा तब तक तो ये 80% Jobs को खा चूका होगा फिर चाहे किसी भी Field में क्यों न हो | Bus Conductor, Driver, Mediator, Marketer, Nurses, Teacher, Clerk, Peon, Health Trainer, Diet Planner, HR, Finance Advisor, Law Advisor, Petrol Pump Workers, Malls Workers, Showroom Workers, Shop Workers, Health Consultant, Graphics Designer, Editor और Trainer जैसी कई सारी Jobs के लिए ये खतरा बन चूका है |

Visit ChatGPT – Click Here

ChatGPT Create Jobs

देखिये हर आपदा में अवसर होता है और हर समस्या का समाधान होता है जरुरत होती है तो बस इस बात की कि हम कितने जल्दी उसके लिए तैयार होते है | अरे भाई ChatGPT से घबराना क्यों आखिर है तो ये एक Tool एक Machine ही न | और हमें ये नहीं भूलना चाहिए की मशीन को चलाने के लिए मनुष्य की जरुरत पड़ती ही है तो हमें बस ये देखना है की हम इस Tool या मशीन को कितना जल्दी सीखते है और अपनी Skill के Base पर इस Ai Tool से कैसे पैसे कमाते है और Jobs Create करते है | वैसे आपको बता दू आज कई लोग ChatGPT की मदद से पैसा कमा भी रहे है | तो भाई अब ChatGPT Destroying Jobs कहना बन करो और इसे Use करने की Skill सिख कर पैसे कमाओ |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top