Top 5 5G Mobile Phone Under 30000 In India

भारत में Smartphone का बहुत ही ज्यादा Craze है और यह Craze तब और बढ़ जाता है जब बात 5G Mobile Phone Under 30000 की Range के Smartphone की हो क्युकी 30000 का Segment एक Breakout है Flagship फ़ोन की तरफ जाने के लिए | यह एक ऐसी Category है जिसमे हमें सबसे ज्यादा फीचर्स वाले फ़ोन देखने को मिलते है | इस Price Segment में हमें Samsung, Oneplus, Redmi, Realme, Motorola, और Vivo जैसी बेहतरीन कंपनियों के फ़ोन देखने को मिलते है जिनमे धमाकेदार फीचर्स उपलब्ध होते है |

यह भी पढ़े – Top 10 5G Mobile Phone Under 25000

आज हम आपको इस Top 5 5G Mobile Phone Under 30000 के आर्टिकल में 30000 की कीमत पर आने वाले 5 ऐसे Smartphone के बारे में बतायेगे जो इस Price Segment में उपलब्ध सभी फ़ोन से ज्यादा Value For Money होंगे | हम इस लिस्ट में आपको फ़ास्ट प्रोसेसर, अच्छी डिस्प्ले, बेहतर कैमरा, बड़ी बैटरी और दमदार फीचर्स वाले फ़ोन के बारे में बतायेगे |

यह भी पढ़े – Top 10 5G Mobile Phone Under 20000

Top 5 5G Mobile Phone Under 30000 List

1. Redmi Note 13 Pro 5G

Redmi Note 13 Pro 5G यह हमारी Top 5 5G Mobile Phone Under 30000 की इस लिस्ट का नंबर 1 फ़ोन है | यह फ़ोन अपने साथ काफी तगड़े और धमाकेदार फीचर्स लेके आता है जैसे इस फ़ोन में हमें Qualcomm की तरफ से आने वाला Snapdragon 7s Gen 2 Processor देखने को मिलता है यह Processor 4nm Based है जो की काफी ज्यादा Powerful Processor है | Redmi Note 13 Pro 5G का AnTuTu Score करीबन 12,58,345 आता है जो की काफी बेहतरीन स्कोर माना जाता इस प्राइस सेगमेंट में | यह फ़ोन एक 6.67 इंच की 120Hz Refresh Rate वाली FHD+ 1.5K Curved Amoled Display देखने को मिलती है जो की एक काफी अच्छी Display है इस Display की Peak Brightness 1800 Nits है जो की आपको धुप जैसी Condition में भी अच्छा Viewing Experience देगी | फ़ोन 200MP (OIS) + 8MP + 2MP के Rear Camera Setup और 16MP Front Camera Setup के साथ आता है मतलब आप इस फ़ोन में अच्छी Photography और Video Shoot कर पाओगे | यह फ़ोन एक 5100mAh की Massive Battery के साथ आता है जिसको चार्ज करने के लिए कंपनी ने 67W का Turbo Charge डिब्बे में ही दिया है | इन सब खूबियों के अलावा भी यह फ़ोन अपने साथ बहुत सारे फीचर्स लेके आता है जैसे इस फ़ोन में हमें In Display Fingerprint Sensor देखने को मिलता है इसके अलावा Corning Gorilla Glass Victus, Dual Stereo Speaker With Dolby Atmos, IR Blaster और IP 54 की Rating देखने को मिलती है | इस फ़ोन की Thickness 7.98mm और Weight 187g है | 5G Mobile Phone Under 30000 की इस लिस्ट में Xiaomi की तरफ से आने वाला यह फ़ोन काफी लाजवाब है | Redmi Note 13 Pro 5G के 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 28999 रुपये है |

REDMI NOTE 13 PRO 5G


2. OnePlus Nord 3 5G

हमारी Top 5 5G Mobile Phone Under 30000 की इस लिस्ट का यह दूसरा फ़ोन है | यह फ़ोन अपने साथ कई फीचर्स के अलावा ब्रांड वैल्यू भी लेके आता है | मैं बात कर रहा हु OnePlus की, यह कंपनी एक Premium Brand Value वाली जानी जाती है | OnePlus Nord 3 5G एक बहुत ही पावरफुल फ़ोन है जिसमे हमें MediaTek Dimensity 9000 Processor देखने को मिलता है जो की 4nm Architecture पर बना हुआ है | Oneplus Nord 3 5G फ़ोन का AnTuTu Score 9,15,179 आता है | इस फ़ोन में एक 6.74 इंच की 120Hz Refresh Rate वाली FHD+ Amoled Display देखने को मिलती है जिसकी Peak Brightness 1450 Nits है | यह फ़ोन 50MP OIS Main Camera (Sony IMX890), 8MP Ultrawide Camera (Sony IMX355) और 2MP के Rear Camera Setup के साथ आता है इसके साथ ही Front में 16MP का Selfie Camera भी देखने को मिलता है | फ़ोन के बैटरी की अगर बात करे तो इस फ़ोन में एक बड़ी 5000mAh की Battery और 80W का Supervooc Charger देखने को मिलता है | यह फ़ोन अपने साथ और भी कुछ ख़ास फीचर्स लेके आता है जैसे इसमें HDR 10+, Corning Gorilla Glass Victus, In Display Fingerprint और Dolby Atmos का सपोर्ट आता है | OnePlus के अन्य फ़ोन की तरह ही ये फ़ोन भी Oxygen Os पर ही आता है जो काफी अच्छी बात है क्युकी काफी लोगो को OnePlus का Oxygen Os अच्छा लगता है और कही लोग Oxygen Os की वजह से ही OnePlus के फ़ोन खरीदना पसंद करते है | 5G Mobile Phone Under 30000 में Oneplus की तरफ से यह एक अच्छा Option उपलब्ध है | OnePlus Nord 3 5G मोबाइल फ़ोन के 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 29999 रुपये है |

ONEPLUS NORD 3 5G


यह भी पढ़े – Top 10 5G Mobile Phone Under 15000


3. Motorola Edge 40 5G

हमारी Top 5 5G Mobile Phone Under 30000 की इस लिस्ट में तीसरे नंबर का जो फ़ोन है उसका नाम Motorola Edge 40 5G है | यह फ़ोन अपने साथ काफी प्रीमियम फीचर्स लेके आता है | इस फ़ोन के Specification की बात करे तो इस फ़ोन में एक 6.55 इंच की 144Hz Refresh Rate वाली FHD+ pOLED 3D Curved Display देखने को मिलती है जिसकी Peak Brightness 1200 Nits है यानि डिस्प्ले के मामले में यह फ़ोन Top Notch है | इस फ़ोन का Performance भी काफी अच्छा है क्युकी इस फ़ोन में MediaTek की तरफ से आने वाला Dimensity 8020 Processor देखने को मिलता है जिसका AnTuTu Score 6,75,325 के करीब आता है | इस फ़ोन के Rear में 50MP OIS Main Camera और 13MP का Ultrawide Camera देखने को मिलता जबकि Front में 32MP का Selfie Camera देखने को मिलता है | फ़ोन के बैटरी की अगर बात करे तो इस फ़ोन में हमें 4400mAh की Battery और 68W का Fast Charging देखने को मिलता है साथ ही यह फ़ोन 15W का Wireless Charging Support करता है जो की हमें फ़ोन के साथ ही मिलता है | अब अगर इस फ़ोन के कुछ Special Features की बात करे तो इस फ़ोन में IP 68 Rating, Vegan Leather With Metal Frame, Dolby Atmos, 14 5G Band Support, In Display Fingerprint जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स देखने को मिलते है | Finally 5G Mobile Phone Under 30000 में यह एक बहुत ही प्यारा और All Rounder फ़ोन है | Motorola Edge 40 5G मोबाइल फ़ोन के 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 26999 रुपये है |

MOTOROLA EDGE 40 5G


4. Realme 11 Pro + 5G

Realme की तरफ से आने वाला Realme 11 Pro + 5G हमारी Top 5 5G Mobile Phone Under 30000 की सूचि का चौथा फ़ोन है | इस फ़ोन में 5,34,876 AnTuTu Score वाला MediaTek Dimensity 7050 5G Processor देखने को मिलता है | फ़ोन 6.7 इंच की 120Hz Refresh Rate वाली FHD+ Curved Display के साथ आता है जिसकी Peak Brightness 950 Nits है | फ़ोन के Rear में 200MP (OIS) + 8MP + 2MP का Camera Setup और Front में 32MP Camera Setup देखने को मिलता है | अब बात करे अगर फ़ोन के बैटरी की तो इस फ़ोन में हमें 5000mAh की बड़ी Battery और 100W का Supervooc Charger देखने को मिलता है | इस फ़ोन Vegan Leather, Dolby Atmos Dual Speaker, और HDR 10+ जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते है | 5G Mobile Phone Under 30000 में यह फ़ोन भी एक अच्छा चुनाव बन सकता है | Realme 11 Pro + 5G मोबाइल फ़ोन के 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 25999 रुपये है |

REALME 11 PRO + 5G


5. Samsung A34 5G

Samsung Users के लिए भी हमने Top 5 5G Mobile Phone Under 30000 की लिस्ट में एक अच्छा फ़ोन शामिल किया है जो हमारी सूचि में अंतिम पांचवे स्थान पर है इस फ़ोन का नाम Samsung A34 5G है | यह फ़ोन एक 6.6 इंच की FHD+ Super Amoled Display Panel के साथ आता है | फ़ोन के Rear Side में 48MP OIS +8MP+5MP Triple Camera Setup देखने को मिलता है जबकि Front में 13MP का Selfie Camera देखने मिलता है | यह फ़ोन 6nm Based MediaTek Dimensity 1080 Processor के साथ आता है जिसका AnTuTu Score 4,71,816 के करीब आता है हालाँकि इस Price Range पर इस फ़ोन में यह प्रोसेसर अच्छा नहीं माना जाता पर क्या करे Samsung है | अब अगर बात करे इस फ़ोन की बैटरी की तो इस फ़ोन में हमें 5000mAh की बड़ी Battery देखने को मिलती है लेकिन इस फ़ोन के साथ में Charger नहीं आता है तो Charger आपको अलग से खरीदना पड़ेगा | फ़ोन के कुछ अन्य फीचर्स की बात करे तो फ़ोन में हमें Corning Gorilla Glass 5 का Protection और IP 67 की Rating देखने को मिलती है | 5G Mobile Phone Under 30000 में यह फ़ोन अपनी Brand Value और User Base के आधार पर Stand करता है बाकी फीचर्स और अन्य मामलो में दूसरे फ़ोन इससे कई ज्यादा बेहतर है | Samsung A34 5G मोबाइल फ़ोन के 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 29499 रुपये है |

SAMSUNG A34 5G


यह भी पढ़े – Top 5 5G Phone Under 10000

Conclusion Of Top 5 5G Mobile Phone Under 30000

इस Article में हमने 5G Mobile Phone Under 30000 के प्राइस सेगमेंट में आने वाले 5 ऐसे मोबाइल फ़ोन के बारे में बात की है जो इस प्राइस सेगमेंट में सबसे ज्यादा वैल्यू और फीचर्स देते है यह फ़ोन अच्छी और नामी कंपनियों की तरफ से आते है जिसमे Samsung, OnePlus, Redmi, Motorola और Realme शामिल है | ये कम्पनिया अपनी Brand Value, Value For Money और Service Center की वजह से बाजार में लोकप्रिय है | हमने 30000 के निचे जो Top 5 5G Mobile Phone Under 30000 में ऐसे मोबाइल फ़ोन की बात की है जिनमे फ़ास्ट प्रोसेसर, अच्छा कैमरा, बेहतर डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, फ़ास्ट चार्जर, और अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स शामिल है | हमने 5G Mobile Phone Under 30000 के अलावा ऐसे और भी आर्टिकल लिखे है कृपया उन्हें भी जरूर पढ़े |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top