Top 10 5G Mobile Phone Under 20000 In India

हम भारतीय हमेशा से ही कम कीमत में अच्छी चीज़े खरीदने के लिए जाने जाते है और कोई भी चीज़ को खरीदने से पहले हम अपने Budget का अच्छे से ध्यान रखते है | आज हमारे पास 5G फ़ोन के Multiple Option उपलब्ध है हम Top 10 5G Mobile Phone Under 20000 के इस Article की मदद से 20000 के बजट में 10 ऐसे अच्छे फ़ोन के बारे में जानेगे जो हमारे लिए Value For Money साबित हो

यह भी पढ़े – Top 10 5G Mobile Phone Under 15000

हम 20000 के निचे जिन Smartphone का इस Blog में जिक्र करेंगे उनमे एक अच्छा और नया Processor होगा, फ़ोन का Camera अच्छा और बेहतरीन होगा, फ़ोन में एक अच्छी और Massive Battery होगी, अच्छी Quality का Display होगा, फ़ोन की Build Quality काफी तगड़ी होगी और फ़ोन Premium Look के साथ आएगा |

यह भी पढ़े – Top 5 5G Mobile Phone Under 10000

आजकल सभी Companies अपने 5G फ़ोन Launch करने की दौड़ में लगी हुए है और सभी एक दूसरे को तगड़ा Competition दे रही है | उनके इस Competition की वजह से हमें Market में बहुत ही अच्छे अच्छे फीचर्स वाले फ़ोन देखने को मिल रहे है | एक Basic Mobile User की सभी Requirement जैसे Multitasking, No Hang & Leg, Good Camera, Fast Processor, Gaming, Good Display For Viewing Experience, Big Battery, Fast Charging और अच्छे User Experience जैसी सभी जरूरते 5G Mobile Phone Under 20000 के Budget में आने वाले Smartphone आराम से पूरी कर रहे है |

List Of Top 10 5G Mobile Phone Under 20000

Top 10 5G Mobile Phone Under 20000 की इस लिस्ट को जानने से पहले अगर आप एक नए और First Time Smartphone User हो या फिर आप एक नया Smartphone खरीदते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए के बारे में जानना चाहते हो तो हमारा यह ब्लॉग Smartphone Buying Guide For First Time Mobile User In Hindi जरूर पढ़े |

1. Lava Agni 2 5G

लावा जो की भारतीय मोबाइल ब्रांड है आजकल अच्छे अच्छे स्मार्टफोन लांच कर रहा है जिसमे भर भर के सेगमेंट बेस्ट फीचर्स भी दे रहा है | Lava की तरफ से आने वाला Lava Agni 2 5G जिसे हमने Top 10 5G Mobile Phone Under 20000 के इस Blog Post में पहले यानि 1st स्थान पर रखा है बहुत ही ज्यादा तगड़ा फ़ोन है | इस फ़ोन के Performance की अगर बात करे तो इसमें India’s First MediaTek Dimensity 7050 5G जो की बहुत ज्यादा Powerful प्रोसेसर है जिसका Antutu Score 5,19,000+ आता है मिलता है | यह फ़ोन एक 6.78 इंच की 120Hz Refresh Rate वाली FHD+ Curved Amoled Display के साथ आता है जो हमारे Viewing Experience को Enhance करता है साथ ही इस फ़ोन में 50MP Primary Sensor वाला बहुत ही अच्छा Quad Camera Setup मिलता है साथ ही हमारे सुन्दर चेहरे के लिए Front में एक 16MP वाला Selfie Camera भी मिलता है | इस फ़ोन में 4700mAh की Well Optimize Battery मिलती है जिसे चार्ज करने के लिए 66W का पावरफुल Superfast Fast Charging डिब्बे में ही मिलता है | Phone में In Display Fingerprint Sensor जैसा फीचर देखने को मिलता है | Lava Brands के फ़ोन की एक ख़ास बात यह है की इसके स्मार्टफोन No Bloatware, No Ads यानि Clean Android के साथ आते है | Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन के 8GB + 256GB Variant की कीमत 19,999 रुपये है |

LAVA AGNI 2 5G


2. Realme 11 5G

Realme की तरफ से आने वाला Realme 11 5G अपने कुछ ख़ास फीचर्स की वजह से हमारे Top 10 5G Mobile Phone Under 20000 की लिस्ट में दूसरे यानि 2nd स्थान पर है | इस फ़ोन की Highlight इसमें आने वाला 108MP का 3X Zoom वाला Primary Camera सेंसर है इसमें Dual Camera जिसमे दूसरा 2MP का Camera है आता है साथ ही Front में 16MP का Selfie Camera मिलता है | इस फ़ोन में 6.72 इंच की 120Hz Refresh Rate वाली FHD+ IPS Display है | इस फ़ोन में MediaTek की तरफ से आने वाला 6nm Based Dimensity 6100+ बहुत ही पावरफुल प्रोसेसर आता है जिसका Antutu Score 4,42,599 है | फ़ोन के बैटरी की अगर बात करे तो इसमें 5000mAh की Battery आती है जिसको Charge करने के लिए 67W का Supervooc Charger दिया गया है | Realme 11 5G स्मार्टफोन के 8GB + 256GB Variant की कीमत 19899 रुपये है |

REALME 11 5G


3. OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

OnePlus आजकल Mid Range Segment में अपने पाँव फैला रहा है | OnePlus की तरफ से आने वाले OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन को हमने Top 10 5G Mobile Phone Under 20000 के Segment में 3rd यानि तीसरे स्थान पर रखा है | इस फ़ोन में 108MP का 3X Lossless Zoom वाला Primary Camera Sensor आता है इसके अलावा 2MP + 2MP के Depth और Macro कैमरा भी देखने को मिलते है साथ ही Front में 16MP का Selfie Camera भी आता है | फ़ोन के डिस्प्ले की अगर बात करे तो इसमें 6.72 इंच की 120Hz Refresh Rate वाली FHD+ IPS Display देखने को मिलती है | फ़ोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर आता है | इस फ़ोन में 5000mAh की Battery देखने को मिलती जिसे चार्ज करने के लिए 67W का Fast Charging दिया गया है | OnePlus Nord CE 3 Lite 5G का AnTuTu Score 406,506 आता है | OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के 8GB + 128GB Variant की कीमत 19999 रुपये है

ONEPLUS NORD CE 3 LITE 5G


4. Redmi Note 12 5G

अब तक के सभी फ़ोन में यह पहला फ़ोन है जो अपने साथ 6.67 इंच की 120Hz Refresh Rate वाली FHD+ Super Amoled Display लेके आता है | Top 10 5G Mobile Phone Under 20000 की हमारी इस लिस्ट में यह फ़ोन 4rth यानि चौथे स्थान पर आता है | यह फ़ोन अपने साथ एक अच्छे बजट फ़ोन का Proper Package लेके आता है जिसमे अच्छा Display, अच्छी Battery, अच्छा Processor, अच्छा Camera, फ़ास्ट Charging और Premium Look है | इस फ़ोन में Snapdragon 4 Gen 1 Processor, Rear में 48MP का Triple Camera, Front में 13MP का Selfie Camera, 5000mAh की Battery और 33W का Fast Charging देखने को मिलता है | Redmi Note 12 5G का AnTuTu Score 3,66,146 आता है | Redmi Note 12 5G के 8GB + 256GB Variant की कीमत 18999 रुपये है |

REDMI NOTE 12 5G


5. Realme Narzo 60 5G

Realme की तरफ से आने वाला Realme Narzo 60 5G कम बजट में आने वाला एक अच्छा फ़ोन है | इस फ़ोन की अच्छी Pricing की वजह से हमें इसे Top 10 5G Mobile Phone Under 20000 की इस लिस्ट में 5th यानि पांचवे स्थान पर रखा है | इस फ़ोन में 6.43 इंच की 90Hz Refresh Rate वाली FHD+ Super Amoled Display देखने को मिलती है | फ़ोन में 64MP का Primary Camera और 16MP का Front Camera देखने को मिलता है | इस फ़ोन में 5000mAh की Battery और 33W का Supervooc Charger देखने को मिलता है | MediaTek Dimensity 6020 के साथ आने वाले इस फ़ोन का AnTuTu Score 391,929 आता है | इस फ़ोन का Design काफी ज्यादा Premium आता है जहा Backside में आपको Premium Vegan Leather Design देखने को मिलती है | 5G Mobile Phone Under 20000 की इस List में यह कम बजट में एक काफी ज्यादा अच्छा फ़ोन है | Realme Narzo 60 5G स्मार्टफोन के 8GB + 128GB Variant की कीमत 15999 रुपये है |

REALME NARZO 60 5G

आप पढ़ रहे है – Top 10 5G Mobile Phone Under 20000


यह भी पढ़े – Smartphone Buying Guide In Hindi

6. Motorola G84 5G

Motorola ने पीछले कुछ सालो में Mid Range Segment में अच्छे अच्छे फ़ोन दिए है | Moto G84 5G Mobile Phone Under 20000 इन्ही में से एक है | इस फ़ोन में 50MP का OIS Primary Camera Sensor, 8MP का Ultrawide और Front में 16MP का Selfie Camera देखने को मिलता है | फ़ोन Dolby Atmos Stereo Speaker के साथ आता है | 5000mAh Battery और 30W Charging Capacity के साथ आने वाला यह फ़ोन IP54 की Rating के साथ आता है जो पानी की हलकी बुँदे और पसीने की नमी को झेल सकता है | यह फ़ोन Clean Stock Android 13 के साथ आता है जिसमे किसी भी प्रकार की फालतू Ads और Bloatware देखने को नहीं मिलते | फ़ोन में 6.55 इंच का 120Hz Refresh Rate वाला FHD+ pOLED Display देखने को मिलता है | फ़ोन एक बहुत ही प्यारे से Vegan Leather Back के साथ आता है | इस फ़ोन में 4,21,425 AnTuTu Score वाला Snapdragon 695 Processor देखने को मिलता है | इस फ़ोन की इन्ही सब खूबी की वजह से यह फ़ोन हमारी Top 10 5G Mobile Phone Under 20000 की लिस्ट में 6th यानि छठे स्थान पर आता है | Motorola के Moto G84 5G स्मार्टफोन के 12GB + 256GB Variant की कीमत 18999 रुपये है |

MOTOROLA G84 5G


7. Poco X5 Pro 5G

Poco जो की Xiaomi का ही Sub Brand है काफी दिलचस्प फ़ोन लांच करता रहता है आज हम जिस Poco फ़ोन की बात कर रहे है वो हमारी Top 10 5G Mobile Phone Under 20000 की लिस्ट में 7th यानि सातवे स्थान पर आता है इस Budget Range में काफी धमाकेदार फीचर्स लेके आता है | यह फ़ोन एक पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 778G जिसका AnTuTu Score 5,34,537 है के साथ आता है | इस फ़ोन में 6.67 इंच की 120Hz Refresh Rate वाली FHD+ Xfinity Amoled Display आती है जिसके Quality काफी ज्यादा अच्छी है साथ ही इस फ़ोन की Speaker Quality काफी अच्छी है क्युकी इसमें Dolby Vision Atmos का Support मिलता है | फ़ोन 7.9mm पतला है जो काफी Premium In Hand Feel देता है | इस फ़ोन में 108MP + 8MP + 2MP के Primary Sensor वाला बहुत ही शानदार Camera आता है साथ ही Front में Selfie लेने की लिए 16MP का Selfie Camera मिलता है | 5000mAh Battery के साथ आने वाला यह फ़ोन अपने साथ 67W का Sonic Fast Charger भी लाता है | Poco X5 Pro 5G के 6GB + 128GB Variant की कीमत 16999 रुपये है |

POCO X5 PRO 5G


8. Oppo A78 5G

Oppo काफी Popular ब्रांड है विशेषकर Offline Market में इसकी अलग ही धाक है | Oppo की तरफ से आने वाला Oppo A78 5G Mobile Phone Under 20000 एक काफी अच्छा Package है Offline और Oppo Fans के लिए | इस फ़ोन में 5000mAh की Battery, 33W का Supervooc Charger, 50MP + 2MP का Rear Camera, 8MP का Front Camera, Dual Stereo Speaker और MediaTek Dimensity 700 processor आता है | Oppo A78 5G का AnTuTu Score 342826 आता है | इस फ़ोन में 6.56 इंच की 90Hz Refresh Rate वाली FHD+ Amoled Display आती है | यह फ़ोन हमारे Top 10 5G Mobile Phone Under 20000 की सूचि में 8th यानि आठवे स्थान पर आता है | Oppo A78 5G के 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 18999 रुपये है |

OPPO A78 5G


9. IQOO Z7s 5G

Vivo के Sub Brand IQOO ने अपने धांसू और बजट रेंज में आने वाले स्मार्टफोन से सभी Competitor को तगड़ा झटका दिया हुआ है | IQOO की तरफ से आने वाला IQOO Z7s 5G Phone Under 20000 एक अच्छा Package बनता है | यह फ़ोन अपने साथ 6.38 इंच का 90Hz Refresh Rate वाला FHD+ Display, 64MP OIS वाला Ultra Stable Camera, 2MP Bokeh और Front में 16MP का Selfie Camera, 4500mAh की Battery और 44W का Fast Charger लेके आता है | यह फ़ोन In Display Fingerprint फीचर के साथ आता है जो इस Price Segment में बहुत कम Brands देते है | IQOO Z7s में Snapdragon 695 5G Processor आता है जिसका AnTuTu Score 410000+ आता है | Top 5G Mobile Phone Under 20000 की इस लिस्ट में यह फ़ोन 9th यानि नौवे स्थान पर आता है | IQOO Z7s 5G के 8GB + 128GB Variant की कीमत 16999 रुपये है |

IQOO Z7S 5G


10. Samsung Galaxy A14 5G

Samsung की तरफ से आने वाला Samsung A14 5G Mobile Phone Under 20000 में Samsung Fans के लिए एक अच्छा Option है | इस फ़ोन में 6.6 इंच का LCD Display आता है | फ़ोन का Rear Camera 50MP + 2MP + 2MP का है और Front Camera 13MP का है | इस फ़ोन में 5000mAh की Battery आती है जिसको चार्ज करने के लिए Charger साथ में नहीं आता है | Samsung A14 5G Exynos 1330 5nm Based Processor के साथ आता है जिसका AnTuTu Score 4,09,771 है | Android 13 के साथ आने वाले इस फ़ोन को हमने Top 10 5G Mobile Phone Under 20000 की इस लिस्ट में 10th यानि दसवे पद से सम्मानित किया है | Samsung A14 5G स्मार्टफोन के 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 18999 रुपये है |

SAMSUNG A14 5G


Bonus 5G Mobile Phone Under 20000

अब तक हमने जिन जिन स्मार्टफोन के बारे में बात की है वो सभी अपनी अपनी Category में अच्छे स्मार्टफोन है हमें हमारे उपयोग और बजट के हिसाब से खुद के लिए इन में से कोई भी एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहिए | हालांकि हमने इस Blog में 10 स्मार्टफोन के बारे में बताने का प्रावधान रखा था लेकिन 5G Mobile Phone Under 20000 के इस Segment में इतने ज्यादा स्मार्टफोन है और इतने अच्छे अच्छे स्मार्टफोन है की हमने आपके लिए 2 Bonus स्मार्टफोन भी चुन कर रखे है | जिनका नाम कुछ इस प्रकार है

  • 1. Bonus Smartphone Vivo T2 5G
  • 2. Bonus Smartphone OnePlus Nord CE 2 Lite 5G

1. Vivo T2 5G

Vivo T2 5G वीवो की तरफ से आने वाला बेहतरीन फ़ोन है | इस फ़ोन में 6.38 इंच की FHD+ Amoled Display आती है | फ़ोन में 64MP OIS + 2MP Rear Camera Setup और 16MP का Front Camera आता है | फ़ोन में 4500mAh की Battery आती है जिसे चार्ज करने के लिए 44W का Fast Charging Box में ही आता है | फ़ोन को Power देने के लिए इसमें Snapdragon 695 Processor आता है | Vivo T2 5G के 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 18999 रुपये है | इस Bonus फ़ोन को Top 10 5G Mobile Phone Under 20000 की लिस्ट में 11 स्थान पर रख सकते है |

VIVO T2 5G


2. OnePlus Nord CE 2 Lite 5G

OnePlus की तरफ से आने वाला OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Mobile Phone Under 20000 में एक अच्छा स्मार्टफोन है यह विशेषकर OnePlus Fans के लिए अच्छा चुनाव है | इस फ़ोन में 64MP EIS + 2MP + 2MP का Triple Camera Setup आता है Front में 16MP का Sony Sensor वाला Selfie Camera आता है | फ़ोन में 5000mAh की Battery आती है जिसे चार्ज करने के लिए 33W का Supervooc Charger दिया गया है | डिस्प्ले की अगर बात करे तो इसमें 6.59 इंच की 120Hz Refresh Rate वाली FHD+ Display देखने को मिलती है | फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G Powerful Processor दिया गया है | यह फ़ोन अगर Top 10 5G Mobile Phone Under 20000 की लिस्ट में रखा जाए तो यह 12th स्थान पर रहेगा | OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन के 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 17999 रुपये है |

ONEPLUS NORD CE 2 LITE 5G


Conclusion Of 5G Mobile Phone Under 20000

आज हमने 20000 के Budget Range में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में बात की है जिसमे हमने Top 10 5G Mobile Phone Under 20000 की लिस्ट तैयारी की | इस लिस्ट में हमने स्मार्टफोन को उनकी Value के हिसाब से 1 से लेके 10 तक सूचीबद्ध किया हमने 2 बोनस स्मार्टफोन का भी जिक्र किया | इस लिस्ट को हमने स्मार्टफोन के Processor, Display, Camera, Battery, Fast Charger और Ram & Rom के हिसाब से सूचीबद्ध किया | इस लिस्ट में दिए गए स्मार्टफोन कुछ इस तरह है |

  1. Lava Agni 2 5G
  2. Realme 11 5G
  3. OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
  4. Redmi Note 12 5G
  5. Realme Narzo 60 5G
  6. Moto G84 5G
  7. Poco X5 Pro 5G
  8. Oppo A78 5G
  9. IQOO Z7s 5G
  10. Samsung A14 5G
  11. Vivo T2 5G
  12. OnePlus Nord CE 2 Lite 5G

2 thoughts on “Top 10 5G Mobile Phone Under 20000 In India”

  1. Pingback: Redmi Note 13 5G Series Price And First Sale In India - HMP STORE

  2. Pingback: Top 10 5G Phone Under 25000 - HMP STORE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top