Top 5 5G Mobile Phone Under 10000 In India

5G नेटवर्क आज पुरे देशभर में पहुंच चूका है सभी नेटवर्क ऑपरेटर्स ने अपने 5G Plans लांच कर दिए है और सभी मोबाइल कंपनी ने अपने 5G हैंडसेट लांच कर दिए है | आज हम Top 5 5G Mobile Phone Under 10000 नाम के इस Blog में 10000 के निचे आने वाले Best फीचर्स वाले 5G फ़ोन के बारे में बात करेंगे |

यह भी पढ़े – Top 10 5G Mobile Phone Under 15000

List Of Top 5G Mobile Phone Under 10000

Top 5G Mobile Phone Under 10000 की लिस्ट में हमने जिन Smartphones को चुना है वो बाजार में उपलब्ध 5G फ़ोन में श्रेष्ठ फ़ोन है इसमें हमने कुछ Basic Requirement रखी है जैसे कम से कम 4GB + 64GB Ram & Rom, एक अच्छी HD+ Display, एक 3,50,000+ Antutu Score वाला Processor, और कम से कम 5000mAh की Battery |

यह भी पढ़े – Smartphone Buying Guide In Hindi

1. Lava Blaze 2 5G

Lava की तरफ से आने वाला Lava Blaze 2 एक बेहतरीन 5G फ़ोन है यह हमारे 5G Mobile Phone Under 10000 की List में 1st नंबर पर आता है | इस फ़ोन में MediaTek की तरफ से आने वाला Dimensity 6020 Processor है जो की एक काफी Fast और बेहतरीन प्रोसेसर है | इस फ़ोन के Back Side में 50MP का Rear Camera आता है और Front में 8MP का Selfie Camera आता है | फ़ोन के डिस्प्ले की अगर बात करे तो इसमें 6.5 इंच का HD+ Display मिलता है जो की 90Hz के Refresh Rate के साथ आता है | इस फ़ोन में एक बेहतरीन 5000mAh की Battery मिलती है जिसको चार्ज करने के लिए साथ में ही 18W का Fast Charging भी आता है | यह स्मार्टफोन Android 13 के साथ आता है जिसमे Auto Call Recording का फीचर भी Available है | Security की अगर बात करे तो फ़ोन में Face Unlock & Side Mounted Fingerprint दोनों Option आते है यह फ़ोन एक Premium Glass Back Design के साथ आता है | इस फ़ोन में एक नया फीचर आता है जो इसके Back Side में आने वाली Stunning Ring Light है जो Calls और Notification के टाइम Blink होती है | Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन के 4GB + 64GB Variant की कीमत ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर 10999 रुपये है |

Lava Blaze 2


2. Redmi 13C 5G

Xiaomi की तरफ से आने वाला Redmi 13C 5G एक बहुत ही दमदार 5G फ़ोन है जो Dual 5G Sim Support करता है | यह हमारे 5G Mobile Phone Under 10000 की लिस्ट में 2nd नंबर पर आता है | इस फ़ोन में 6.74 इंच की 90Hz Refresh Rate वाली HD+ IPS Display आती है | फ़ोन के कैमरा की अगर बात करे तो इस फ़ोन में 50MP का Rear Camera और 5MP का Front Camera उपलब्ध है | इस फ़ोन में 5000mAh की Battery आती है जो Normal Use पर 1-2 दिन का Battery Backup देती है फ़ोन को चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा 18W का Fast Charging साथ में ही दिया जाता है | इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6100+ Processor आता है जो इस Price Range के हिसाब से काफी बेहतरीन और फ़ास्ट प्रोसेसर है | यह फ़ोन Premium Glass Back के साथ आता है और इस फ़ोन के साथ Corning Gorilla Glass का Protection आता है | Redmi 13C 5G स्मार्टफोन के 4GB + 128GB Variant की कीमत 10999 रुपये है |

Redmi 13C 5G


3. Itel P55 5G

Itel कंपनी आजकल अच्छे अच्छे मोबाइल फ़ोन लांच कर रही है Itel ने हाल ही में अपना नया 5G Smartphone लांच किया है जिसका नाम Itel P55 5G है | Top 5 5G Mobile Phone Under 10000 में यह फ़ोन अपना 3rd यानि तीसरा स्थान रखता है | इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6080 Processor आता है जो की एक काफी Powerful प्रोसेसर है | फ़ोन में 6.6 इंच की 90Hz Refresh Rate वाली HD+ IPS Display आती है | फ़ोन के कैमरा की अगर बात करे तो इस फ़ोन में 50MP का Primary Sensor वाला Dual Camera सेटअप और Front Side में 8MP का Selfie Camera आता है | इस फ़ोन में हमें 5000mAh की Massive Battery देखने को मिलती है जिसको चार्ज करने के लिए 18W का Fast Charger साथ में मिलता है | Phone में Side Fingerprint Sensor जैसा Security Option भी मिलता है | Itel P55 5G स्मार्टफोन के 6GB + 128GB Variant की कीमत 10499 रुपये है |

Itel P55 5G


4. Lava Blaze 5G

लावा जो की एक पॉपुलर भारतीय ब्रांड है आजकल भारतीय मोबाइल बाजार में तहलका मचा रहा है | Lava की तरफ से आने वाला Lava Blaze 5G एक अच्छा स्मार्टफोन है जो अपने साथ काफी अच्छे अच्छे फीचर्स लेके आता है | Top 5 5G Mobile Phone Under 10000 की इस लिस्ट में यह फ़ोन अपना 4rth यानि चौथा स्थान दर्ज करता है | इस फ़ोन 6.5 इंच का 90Hz Refresh Rate वाला HD+ Display आता है | फ़ोन को ताकत देने के लिए 2.2GHz वाला MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर आता है | Phone के Rear में 50MP के Main Camera के साथ Triple Camera Setup आता है साथ ही Front में Selfie लेने के लिए 8MP का Selfie Camera आता है | इस फ़ोन में 5000mAh का Battery Setup आता है | Lava Blaze 5G स्मार्टफोन के 6GB + 128GB Variant की कीमत 10499 रुपये है |

Lava Blaze 5G


5. Infinix Hot 20 5G

Infinix की तरफ से आने वाला Infinix Hot 20 5G एक Decent सा 5G फ़ोन है इसलिए हमने इसे Top 5 5G Mobile Phone Under 10000 की लिस्ट में अंतिम यानि 5th स्थान पर रखा है | इस फ़ोन में कुछ Basic से Features देखने को मिलते है जैसे इस फ़ोन में हमें 6.6 इंच का IPS Display देखने को मिलता है | फ़ोन में 50MP का Primary Camera और 8MP का Selfie Camera आता है | इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 810 एक Decent सा Processor आता है | फ़ोन में 5000mAh की Battery देखने को मिलती है | Infinix Hot 20 5G स्मार्टफोन के 4GB + 64GB Variant की कीमत 9999 रुपये है |

Infinix Hot 20 5G


Conclusion Of 5G Mobile Phone Under 10000

तो दोस्तों हमने Top 5 5G Mobile Phone Under 10000 के इस आर्टिकल में 10000 के निचे और आसपास आने वाले सभी Smartphone के बारे में बात की है इसमें हमने फ़ोन को उनके Performance, Quality, Features और Value For Money के हिसाब से List यानीं सूचीबद्ध किया है | आप सभी पाठको से आग्रह है की अगर आपको हमारा यह Top 5 5G Mobile Phone Under 10000 Blog पसंद आया हो तो हमारे साथ ऐसे और Blogs के लिए जुड़े रहे |

2 thoughts on “Top 5 5G Mobile Phone Under 10000 In India”

  1. Pingback: Smartphone Buying Guide For 2024 In Hindi - HMP STORE

  2. Pingback: Top 10 5G Phone Under 20000 -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top